Monday, September 21, 2009

देश का हाल

एक दिन एक गाँव में एक आदमी ने अपने परिचय में कहा " मै इस गाँव का मालिक ......... पंचायत सेवक हू। वैसे यंहा का सारा कुछ मै ही देखता हुगाँव कस लोगों को कुछ नही मालूम होता है। ये तो गरीबी रेखा में नाम होते हुए भी इंदिरा आवास लेने नही आते। ये क्या जाने सरकार के काम। इसीलिए तो हमारे देश का यह हाल है। "

दोस्तों

देश का यह हाल सरकारी लोगों के इस नजरिये के कारन है या गाँव के गरीब लोगों के कारन। आप के सुझाव आमंत्रित है.

3 comments:

निर्मला कपिला said...

सरकारी तंत्र के कारण मगर उस तंत्र मे भी हमारे जैसे ही लोग हैं सरकार क्या है हम लोग उपर से नीचे तक सब लोग भ्रष्ट हैं गरीबों तक तो योजना का पता ही नहीं पहूँचता पता न पहुंचाने वाले लोग भी हम ही हैं हर बात मे सिर्फ सरकार को दोश दे कर लोग अपने दायित्व से मुक्त हो जाते हैं क्यों नही समाज मे गिरते हुये नओतिक स्तर को उठाने की कोशिश करते। कल कोई और सरकार होगी तो क्या लोगों को सब कुछ मिलने लगेगा? नहीं सब ऐसे ही चलेगा शुभकामनायें

Udan Tashtari said...

तब गांव वालों को पंचायत के माध्यम से इसे अवगत कराना चाहिये.

Unknown said...

अच्छा लिखती हैं आप! आपको पढ़कर समझा जा सकता है कि आप समाज सेवा से जुड़ी होंगी।

यह जानकर भी अच्छा लगा कि आप भी जमशेदपुर से हैं।
www.ravisaying.blogspot.com