Friday, September 20, 2013

जरुरी है एक राष्ट्र का जिन्दा रहना

रासायनिक विध्वंश के मुहाने पर खड़ा दमिश्क़
जाने कब महाबली अमेरिका की गिरफ्त में आ जाये ,
उसकी सारी ताकतें हो जाएँ नेस्तनाबूत
रोमांटिक कहानियों का नगर;
लिखने को मजबूर हो जाये भय , नफरत और जुल्म के अध्याय
सीरिया के गाँवो के बच्चे
जाने कब हो जाएँ अनाथ,
उनकी खिलंदड टोलियाँ ;
कब कुचल जाएँ अमेरिकी सैनिकों के बूटों के नीचे
इस थोड़े से वक्त में;
आओ हम करें कुछ ऐसा
कि रासायनिक हथियार गाने लगें प्रेम के गीत,
जैसे उन्हें बनाने वालों के दिलों में भरी थीं रागात्मक भावनाएं,
जैसे ओबामा का दिल तडपता है अपनी दोनों बेटियों के लिए,
कुछ हो जाये ऐसा की युद्ध की सारी बातें,
बदल जाएँ नेल्सन मंडेला के शब्दों में ,
युद्ध के तेवर बदल जाये गाँधी की अहिंसा धुन में
बच्चे आज़ाद रहें हमेशा और नापते रहें आकाश परिंदों की तरह;
आओ हम किसी तरह से बचा लें दमिश्क़ को
और सीरिया अपने मौलिक रूप में मुस्कुराता रहे
बिना डरे , बिना झुके अनवरत .


Wednesday, July 24, 2013

Cknyrk le;

,d fpfM+;k]
xkrh gS Hkksj dk xhr]
,d fpfM+;k]
Hkjrh gS mM+ku vkSj
,d fpfM+;k]
QM+QM+krh gS ia[k vkSj ne rksM+ nsrh gS fiatM+s ds Hkhrj
fpfM+;k ogh gS]
Hkksj ogh gS]
ia[k ogh gSa
fiatM+k ogh gS
cl cnyk gS rks le; 
vkSj ,d LorU= O;fDrRo gksus ds ek;usA

Thursday, June 27, 2013

अक्से खुश्बो हूँ बिखरने  से न रोके कोई , और बिखर जाऊं  तो मुझको न समेटे कोई
यह शायरी है परवीन शाकिर की जो पूरी तरह आजाद रूहों को परिभाषित करती है .
इसी को याद करते हुए कुछ कहने का man कर रहा है
कहते है गुलाम जिस्म में आजाद रूह रहती है तड़पती है
कह दे जिस्मों से आजाद हो जाएँ और रूहों को जिंदगी देदें.
न जहान की चिंता हो हमें, न जान की सोचे कोई
,बस ख़ाब की दुनिया को  जमीन पे उतारे कोई
ये आज तमन्ना है की कह दूं हर एक शै से

 कहानी 

काश 
कहानी इतनी  छोटी होती 
की उसे समेट  सकती एक जिंदगी   में ,
एक ज़िंदगी जो मुस्कान सी अनोखी 
किलकारी सी मासूम और बच्चे सी नाजुक है 

काश
 कहानी इतनी लम्बी होती 
की रख पाती उसे पास 
जिससे नाप सकती पूरी धरती 
पर कहानी तो कहानी है 
जो जरुरत पड़ने पर चुक जाती है 
और जरुरत न होने पर ख़त्म ही नहीं होती .
काश
काश मै तुम्हे दे  पाती
थोड़ी सी बारिश , थोड़ी सी हवा
एक नदी की रवानी , एक फूल की कहानी
काश सौप पाती  तुम्हे
एक पूरा का पूरा मौसम
जो लहलहाता तुम्हारे खेत
काश रख पाती कुछ रोटियां तुम्हारी  थाली में
थोड़ा सा नून , थोड़ा सा तेल
बढ़ा पाती  तुम्हारी खुराक में
काश कागज के कुछ टुकड़े बन
चुका  पाती  तुम्हारा कर्ज  
दे पाती  तुम्हे एक जिंदगी
जैसी तुम चाहते हो
जानती हूँ जिंदगी जरूरत है
और जरूरतें जिंदगी ...........  


Saturday, June 15, 2013


अपनी   आखों में टिके आसमान से पूछें 
आज उसे घर नहीं जाना? 
उसकी माँ  राह देखती होगी
दरवाजे पर आस लगाये 
हर आने जाने वाले से 
पूछा होगा :
मेरा बेटा , आज लौटने का वादा करके 
रात गया था एक समंदर लाने घर को 
न जाने क्यों न   आया  अब तक 
क्या कोई ले आएगा उसको पास मेरे ...................






Friday, June 14, 2013

esjk ifjp;

EkSa ,d QVs uqps ifjokj dh vkf[kjh t:jr gwa
,d jksVh gwa ] ,d yksVk ikuh gwa
,d QVh “kVZ gwa ] ,d QVh /kksrh gwa

eSa ,d yaxM+sa ns”k dh VwVh cS”kk[kh gaw
,d liuk ]
/kjrh ij vkus dk
nqfu;k dks ns[kus dks
[kq’kcqvksa dks eglwlus dk
rqeus D;ksa dqpy fn;k eka!

,d liuk
thou thus dk
gokvksa lax mM+us dk
nqfu;k ls utj feykus dk
vius vfLrRo dks igpkuus dk
rqeus D;ks dqpy fn;k ikik \
viuh gh iRuh dk++++++++++++++++++++------------------



Wednesday, March 6, 2013

keemat

कितने कितने अक्षर लिखकर कितने कितने शब्द बनाये
ख्वाबों की दुनिया में जाकर  कितने सारे  ख्वाब सजाये
एक अकेला ख्वाब था ऐसा जिसने कीमत बहुत लगाई
इस कीमत के मोल भाव ने दुनिया मुझको खूब दिखाई
आज अकेला ख्वाब है अपना , बाकि सब कुछ हुआ पराया
लेकिन कोई ग़म न मुझको ....
एक ख्वाब है एक ही जीवन
एक ज़मी पर बना बसेरा
एक आसमा , एक आत्मा
फिर क्या चिंता